UPSSSCVANDAROGARECRUITMENT 2022: UPSSSCने निकाली 701 वन दारोगा के पदों के लिए भर्तियाँ निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है आवेदन 17/10/22 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 6/11/22 है। इससे संवन्धित सभी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है।
वन दरोगा के पद के लिए अभ्यर्थी को भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ विज्ञान, कृषि, सांख्यिकी, पर्यावरण विज्ञान में से दो या अधिक विषय के साथ स्नातक उपाधि अथवा अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि या पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक उपाधि धारित करना या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष अर्हता धारित करना आवश्यक है।