SUPREME COURT ने नए सीजेआई D.Y. Chandrachud के आने के बाद 9 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक 6844 मामलों का निपटारा किया।

नए सीजेआई D.Y. Chandrachud के आने के बाद 9 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक 6844 मामलों का निपटारा किया।

Join

SUPREME COURT ने नए सीजेआई D.Y. Chandrachud के न्यूक्त होने के बाद 9 नवम्बर 2022 से 16 दिसम्बर 2022 तक 6844 मामलों का निपटारा किया जिसमे 1163 bail के cases भी थे। यह कार्य उन्होने शीतकालीन अवकाश आरंभ होने से पहले खत्म किया।

उन्होंने कहा कि निर्णय एक पूर्ण अदालत की बैठक में लिया गया था की उच्चतम न्यायालय के समक्ष लंबित सभी स्थानांतरण याचिकाओं पर शीतकालीन अवकाश से पहले फैसला किया जाएगा।

D.Y. Chandrachud ने कहा कि मामलों को जल्द खत्म करने कि गति भी तेज़ हो गयी है, उन्होने कहा कि न्याय कि हर छोटी से छोटी याचिका भी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुनी जाएगी और उसका निपटारा किया जाएगा।

न्याय मूर्ति चंद्रचूड़ के पूर्व न्याय मूर्ति यू यू ललित ने अपने 74 दिनों के कार्यकाल में 10000 से अधिक मामलों का निपटारा किया था।

इस बीच 9 नवम्बर को सबसे जायदा 277 मामले दर्ज किए गए थे 16 दिसम्बर को 384 मामलों का निपटारा किया गया।

SUPREME COURT LATEST NEWS

14 दिसम्बर को केन्द्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने राज्य सभा में यह बताया था कि उन्होने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि जो मामले प्रासंगिक है और जो सुपीम कोर्ट के लिए उपयुक्त है उनका निपटारा जल्द से जल्द किया जाएँ। हालांकि अगर सुप्रीम कोर्ट छोटे मामलों कि सुनवाई भी करेगा तो न्यायालय पर अतिरिक्त बोझ भी पड़ेगा।

सुपीम कोर्ट ने कहा है कि न्यायालय हमेशा से एक सादा संवैधानिक कर्तव्य, दायित्व और कार्य करता है न अधिक और न कम, न्यायालय को भारत के संविधान के अनुच्छेद 32 और अनुच्छेद 136 के तहत न्यायिक शक्तियां सौंपी गई हैं।

ALL INDIA BAR EXAMINATION 2022 

Leave a Comment