प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रयागराज जिला कोर्ट से नोटिस |

उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला कोर्ट के अधिवक्ता राकेश नाथ पांडे ने प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय सेना की वर्दी पहनने के विरुद्ध अर्जी दाखिल की है।

Join

इस अर्जी की सुनवाई के बाद जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने नोटिस जारी किया है।

प्रधानमंत्री को नोटिस भारतीय दंड संहिता की धारा 140 में वर्णित अपराध के संदर्भ में जारी किया गया है।

आइये जानते है क्या है IPC की धारा 140

जो कोई भारत सरकार की सैन्य, नाविक या वायु सेना का सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक न होते हुए इस आशय से कि यह विश्वास किया जाए की वह ऐसा सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक हो ऐसी पोशाक को पहनेगा जो सेना के द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली पोशाक के सद्र्श हो इस धारा के अंतर्गत अपराध करेगा।

IPC SECTION 384 IN HINDI

IPC SECTION 323 IN HINDI

IPC SECTION 506 IN HINDI

HINDU LAW ACT 13B

B.COM, M.COM, B.ED, LLB (Gold Medalist Session 2019-20) वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विधिक सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment