उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला कोर्ट के अधिवक्ता राकेश नाथ पांडे ने प्रधानमंत्री के द्वारा भारतीय सेना की वर्दी पहनने के विरुद्ध अर्जी दाखिल की है।
इस अर्जी की सुनवाई के बाद जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव ने नोटिस जारी किया है।
प्रधानमंत्री को नोटिस भारतीय दंड संहिता की धारा 140 में वर्णित अपराध के संदर्भ में जारी किया गया है।
आइये जानते है क्या है IPC की धारा 140
जो कोई भारत सरकार की सैन्य, नाविक या वायु सेना का सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक न होते हुए इस आशय से कि यह विश्वास किया जाए की वह ऐसा सैनिक, नौसैनिक या वायुसैनिक हो ऐसी पोशाक को पहनेगा जो सेना के द्वारा उपयोग में लायी जाने वाली पोशाक के सद्र्श हो इस धारा के अंतर्गत अपराध करेगा।