आईपीसी की विभिन्न धाराओं से संवन्धित सवाल जबाब। IPC SECTION QUESTION AND ANSWER IN HINDI.

आईपीसी की विभिन्न धाराओं से संवन्धित सवाल जबाब। IPC SECTION QUESTION AND ANSWER IN HINDI-

आईपीसी की IPC SECTION QUESTION AND ANSWER IN HINDI. 300 और 302 में क्या अंतर है?

Ans. IPC की धारा 300 में हत्या को परिभाषित किया गया है और 302 के अंतर्गत हत्या के लिए सज़ा का प्रावधान किया गया है।

IPC की धारा 299 और 300 में क्या अंतर है? हत्या और मानव वध में अंतर क्या है?

Ans. हत्या और मानव वध में एक बारीक सा अंतर यह है की हत्या में इस उद्देश्य से किसी व्यक्ति पर हमला किया जाता है की उसकी उस हमले में मृत्यु हो जाए, और मानव वध में हमला करने वाले व्यक्ति को यह अंदाज़ा तो होता है की उस हमले में शायद उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाए पर उसका पूरा इरादा उसको मारने का नहीं होता है। इस प्रकार हम कह सकते है की सभी हत्या मानव वध होती है पर सभी मानव वध हत्या नहीं होती।

गाली गलोंच करने पर कौन सी धारा लगती है?

Ans. IPC की धारा 294 में अश्लील गाने पर और अभद्र शब्दों के प्रयोग के बारे में परिभाषित किया गया है और गाली गलोंच करने पर धारा 294 के तहत ही कार्यवाही होती है।

धारा 302 कब लगता है?

Ans किसी की हत्या करने पर धारा 302 के तहत मृत्यु या आजीवन कारावास की सज़ा देने का प्रावधान है।

किसी व्यक्ति को घायल करने पर कौनसी धारा लगती है?

Ans. किसी व्यक्ति को थोड़ा घायल करने पर धारा 323 के तहत कार्यवाही होती है, और किसी व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल करने पर धारा 325 के तहत कार्यवाही की जाती है।

धारा 323 और धारा 506 क्या है?

Ans. धारा 323 के तहत ऐसी चोटे जो ज्यादा गंभीर न हो और उससे उस व्यक्ति के मरने की संभावना न हो जिस पर हमला हुआ है तो हमला करने वाला इस धारा के अंतर्गत सज़ा का पात्र होगा। और धारा 506 के तहत जो कोई किसी व्यक्ति के शरीर, ख्याति या संपत्ति को या ऐसे व्यक्ति के शरीर, ख्याति संपत्ति को जिसका वह व्यक्ति हितैषी हो को कोई क्षति करने की धमकी देता है तो वह आईपीसी की *-धारा 506 के अंतर्गत सज़ा का पात्र होता है।

हाफ मर्डर में कौन सी धारा लगती है?

Ans. हाफ मर्डर या हत्या की कोशिश के लिए आईपीसी की धारा 307 के तहत कार्यवाही होती है।

दहेज हत्या के लिए किस धारा के तहत कार्यवाही होती है?

Ans. दहेज हत्या के लिए आईपीसी की धारा 304B के तहत कार्यवाही होती है, और आरोपी को 7 वर्ष की सज़ा या आजीवन कारावास की सज़ा दी जा सकती है।

दहेज की मांग करने पर किस धारा के तहत कार्यवाही होती है?

Ans. दहेज की मांग करने पर आईपीसी की धारा 498ए के तहत मुक़द्दमा दर्ज होता है यह दहेज मांगने और उसके लिए महिला को परेशान करने के लिए लगाई जाती है।

B.COM, M.COM, B.ED, LLB (Gold Medalist Session 2019-20) वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विधिक सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment