धारा 504 क्या है ? IPC 504 in hindi| जानिए धारा 504 के तहत क्या होगी कार्यवाही ?

धारा 504 क्या है- लोक शांति भंग कराने को प्रकोपित करने के आशय से सांश्य अपमान के लिए।

अपमान सहन करना स्वयं के साथ अनुचित व्यवहार है।  स्वाभिमान के साथ जीना मनुष्य का अधिकार है।  भारतीय संविधान भी मनुष्य को गरिमा के साथ जीने का अधिकार प्रदान करता है।  फिर भी कई बार देखा गया है कि लोग जानभुझ कर ऐसा कार्य करते है कि कोई व्यक्ति इतना प्रकोपित हो जाए कि लोक शांति को भंग कर दे।  आइये जानते है 504 क्या कहती है।

धारा 504 क्या है?

IPC की धारा 504 के अनुसार जो कोई किसी व्यक्ति को सांश्य अपमानित करेगा और तदद्वारा उस व्यक्ति को इस आशय से, या यह संभाव्य जानते हुए प्रकोपित करेगा कि ऐसे प्रकोपन से वह लोक शांति भंग या कोई अन्य अपराध कारित करेगा वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि 2 वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जाएगा।

IPC SECTION 312 IN HINDI

धारा 504 में अपराध के लिए आवश्यक तत्व-

  1. एक से अधिक व्यक्ति का होना।
  2. प्रथम व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति का अपमान।
  3. अपमान करने का आशय दूसरे व्यक्ति को प्रकोपित करना।
  4. प्रकोपन से शांति भंग कि संभावना।

उदाहरण-  A एक सार्वजनिक स्थान पर भ्रमण कर रहा है B जो A से परिचित है A को ऐसे शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलोच करता है जिससे संभावना है कि वह उत्तेजित हो जाएगा एवं मारपीट भी कर सकता है ऐसे कार्य को करने का B का आशय भी उसे प्रकोपित करने का रहा हो तो B धारा 504 के अंतर्गत अपराध करता है।

IPC SECTION 354D IN HINDI

धारा 504 में अपराध के लिए दंड-

 दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि 2 वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से या दोनों से दंडित किया जाएगा। 

धाराअपराधदंडप्रक्रतिजमानतविचारण
504लोक शांति भंग को सांश्य अपमान2 वर्ष का कारावास जुर्माना या दोनों।असंज्ञेयजमानतीय     कोई मजिस्ट्रेट
Join

समान्यता पूछे गए प्रश्न-

धारा 504 के अंतर्गत अपराध क्या है?

लोक शांति भंग करने के आशय से सांश्य अपमान कारित करेगा वह इस धारा के अंतर्गत अपराध करेगा।

धारा 504 के अंतर्गत दंड क्या है?

2 वर्ष का कारावास जुर्माना या दोनों।

धारा 504 के अंतर्गत जमानत मिल सकती है या नहीं?

धारा 504 के अंतर्गत किए गए अपराध के अंतर्गत जमानत मिल सकती है।

अंतिम शब्द-

आज मेंने आपको धारा 504 क्या है इसके बारे में सरल भाषा में समझाने का प्रयास किया है मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट के माध्यम से पुछ सकते है धन्यबाद।

B.COM, M.COM, B.ED, LLB (Gold Medalist Session 2019-20) वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विधिक सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment