धारा 313 क्या है? जानिए बिना सहमति गर्भपात कराने पर क्या होगी सज़ा पूरी जानकारी हिन्दी में

धारा 313 क्या है-  स्त्री की सम्मति के बिना गर्भपात कराना।

कई बार देखा जा सकता है कि स्त्री तो गर्भ में उत्पन्न बच्चे को जन्म देना चाहती है लेकिन अन्य लोग किन्ही विशेष कारणो से नहीं चाहते कि उस बच्चे का जन्म हो ऐसी स्थिति में वह उस स्त्री की सहमति के बिना उसका गर्भ गिराने की कोशिश करते है एवं उसका गर्भपात करा देते है।  यह धारा इसी विषय में है।

IPC की धारा 313 क्या है?

इस धारा के अंतर्गत गर्भपात स्त्री की सम्मति के बिना कराया जाता है।  तो इस धारा के अंतर्गत अपराध है।  यदि स्त्री की सम्मति के साथ गर्भपात कराया जाता है तो यह धारा नहीं लगेगी।

IPC की dhara 313 में अपराध के लिए आवश्यक तत्व-

  • स्त्री का गर्भपात कराया जाना।
  • गर्भपात की स्त्री की इच्छा न होना।
  • स्त्री का गर्भपात के लिए मना करना।
  • स्त्री की इच्छा के विरुद्ध गर्भपात कारित करना।
IPC SECTION 312 IN HINDI

IPC की dhara 313 में हुए महत्वपूर्ण केस लॉं-

“हासीमोहन बर्मन बनाम स्टेट ऑफ आसाम के मामले में कहा गया है की धारा 313 के अंतर्गत किया गया गर्भपात राजीनामा योग्य अपराध नहीं है।  इस अपराध में राजीनामा नहीं हो सकता”।

IPC की dhara 313 में हुए अपराध के लिए अपराधी कौन होगा?

इस धारा के अंतर्गत सिर्फ वही व्यक्ति अपराधी होगा जो गर्भपात कारित करेगा जबकि धारा 312 में गर्भपात जिस स्त्री का हो रहा है उसे भी दंडित किया जाता है।

IPC की धारा 313 में हुए अपराध के लिए दंड क्या है?

इस धारा के अंतर्गत किए गए अपराध में आजीवन कारावास या 10 वर्ष तक की सज़ा और जुर्माने का प्रावधान है।

IPC SECTION 34 IN HINDI

IPC की धारा 313 में हुए अपराध में जमानत संभव है या नहीं-

इस धारा के अंतर्गत किए गए अपराध में जमानत संभव नहीं है यह एक अजमानतीय अपराध है।

धाराअपराधदंडप्रक्रतिजमानतविचारण
313 स्त्री की सम्मति के बिना गर्भपात कारित करना।आजीवन कारावास या 10 वर्ष तक की सज़ा और जुर्माना।संज्ञेयअजमानतीय     सेशन न्यायालय में।
Join

समान्यतया पूछे गए प्रश्न-

धारा 313 क्या है?

स्त्री की सम्मति के बिना गर्भपात कारित करना धारा 313 के अंतर्गत आता है।

धारा 313 में दंड क्या है?

आजीवन कारावास या 10 वर्ष तक की सज़ा और जुर्माना।

धारा 313 में जमानत कैसे मिलती है?

धारा 313 में किया गया अपराध एक अजमानतीय अपराध है।

अंतिम शब्द-

आज मैंने आपको धारा 313 क्या है इसके बारे में विस्तार से सरल भाषा में बताने का प्रयास किया है मुझे उम्मीद है की आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी आपको कोई सवाल हो तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है धन्यबाद।

B.COM, M.COM, B.ED, LLB (Gold Medalist Session 2019-20) वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक विधिक सलाहकार के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

Leave a Comment