धोखाधड़ी का मामला- सीबीआई ने पूर्व आईसीआईसीआई सीईओ चंद्रा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया।

CHANDRA KOCHAR NEWS

सीबीआई ने शुक्रबार को आईसीआईसीआई के पूर्व सीईओ चंद्रा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को धोखा धड़ी और आपराधिक साजिश में जुड़े होने के मामले में गिरफ्तार किया।

Join

चंद्रा कोचर और उनके पति को एक प्राइवेट बैंक से एक लोन पास करवाने को लेकर आरोप है। सीबीआई कोचर आपराधिक साजिश और पद के दुर्पयोग को लेकर मामला दर्ज किया है।

मामला 2009 का है जब बैंक ने चंद्रा कोचर के नेतृत्व में 300 करोड़ का बैंक लोन वीआईईएल को स्वीकृत किया। पहली रिपोर्ट में बताया गया की यह लोन नियमों की अनदेखी करके स्वीकृत किया गया। सितम्बर 2009 को यह लोन वीआईईएल को ट्रान्सफर कर दिया गया।

यह भी पढे-SUPREME COURT ने नए सीजेआई D.Y. Chandrachud के आने के बाद 9 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2022 तक 6844 मामलों का निपटारा किया।

इसके अलावा ED भी मनी लौंडेरिंग के मामले में जांच कर रहा है उसने जांच के दौरान दीपक कोचर को गिरफ्तार भी किया है।

Leave a Comment